कच्चे तेल में तेजी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ एक दायरे में रहने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतों को 4,850 रुपये पर सहारा और 5,000 रुपये के स्त्तर पर बाधा रह सकती है। ईरान और वेनेजुएला से आपूर्ति होने की आशंका और अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट के कारण कल तेल की कीमतों में उछाल दर्ज की गयी। ईआईए के अनुसार 24 अगस्त को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 2.6 मिलियन बैरल की गिरावट के साथ 405.79 मिलियन बैरल रह गया है। इसी अवधि में अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन रिकॉर्ड 11 मिलियन बैरल प्रति दिन के स्तर पर स्थिर है। ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के नवम्बर में लागू होने से आपूर्ति में कमी की भरपायी पर ओपेक दिसंबर में विचार करेगा।
इस बीच नेचुरल गैस वायदा में मिला-जुला कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 199 रुपये के स्तर पर सहारा और 204 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)