सोयाबीन, सरसों और सीपीओ के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतें 3,380-3,410 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।

इंदौर मंडी में सोयाबीन की कीमतें 3,400-3,500 रुपये 100 किलो ग्राम के दायरे में है, जबकि सोयामील की कीमतें 200 रुपये की गिरावट के साथ 28,800 रुपये टन रह गयी हैं। कृषि मंत्रालय के अनुसार मौजूदा खरीफ सीजन में 3 अगस्त तक सोयाबीन की बुआई पिछले वर्ष की तुलना में 10.62% की बढ़ोतरी के साथ 109.50 लाख हेक्टेयर हो गया है।
सरसों वायदा (अगस्त) की कीमतों के 4,110-4,165 रुपये के दायरे में सीमित दायरे कारोबार करने की संभावना है। पेराई मिलों की ओर से कमजोर माँग के कारण राजस्थान के बाजारों में सरसों की कीमतों में नरमी है। जुलाई महीने में देश में सरसों की पेराई पिछले वर्ष की समान अवधि के 6.5 लाख टन की तुलना में कम होकर 4.5 लाख टन हुआ है। पेराई मार्जिन कम होने के साथ ही सरसों तेल की कमजोर माँग के कारण पेराई में कमी दर्ज की गयी है। सोया तेल और पाम तेल की तुलना में सरसों तेल की कीमतें अधिक होने से सरसों तेल की माँग कम हो रही है।
सीपीओ वायदा (अगस्त) की कीमतों के 590-596 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है। रिंगिट के कमजोर होने के कारण बीएमडी में सीपीओ वायदा की कीमतों में कल 1% से अधिक की उछाल दर्ज की गयी है। शुक्रवार को मलेशियन पाम ऑयल बोर्ड और अमेरिकी कृषि विभाग के आँकड़ें जारी किये जायेगें। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)