कच्चे तेल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है।
अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार के कम होकर 2015 के बाद निचले स्तर पर पहुँचने के साथ ही व्यापार को लेकर तनाव और विकासशील देशों में आर्थिक नरमी के कारण आज तेल की कीमतों में स्थिरता है। कच्चे तेल की कीमतों को 4,850 पर सहारा और 4,920 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है।
ईआईए के अनुसार 31 अगस्त को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 4.3  मिलियन बैरल कम होकर 401.49 मिलियन बैरल रह गया है। इसके साथ ही अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन भी पिछले हफ्ते 11 मिलियन बैरल प्रति दिन के रिकॉर्ड स्तर पर बरकरार है। अमेरिका ने ईरान के तेल के आयातक देशों को नवंबर तक आयात बंद करने का दबाव बनाया है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 198 रुपये के स्तर पर सहारा और 205 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। नेचुरल गैस के भंडार में बढ़ोतरी के अनुमान से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में एक महीने के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)