कच्चे तेल में तेजी जारी रहने की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।
अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट जारी रहने की संभावना, विश्व स्तर पर सामरिक तनाव और अमेरिका में तूफान के बढ़ते दबाव के कारण कीमतों को मदद मिलती रह सकती है। कच्चे तेल की कीमतों को 4,880 रुपये पर सहारा और 4,950 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। अमेरिका द्वारा ईरान के तेल निर्यात पर प्रतिबंध बाजार के फोकस में है, लेकिन इस बीच अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल नही करने के लिए तुर्की, ईरान और रूस आपस में एक समझौते की ओर बढ़ रहे है। इस बीच अमेरिका के तटीय इलाकों की ओर तीन तूफान बढ़ रहे है, जिससे इन क्षेत्रों में तेल उत्पादन बाधित हो सकता है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है और कीमतें 208 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। जवाबी खरीद और अधिक माँग के अनुमान से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में एक महीने के निचले स्तर से 1% की उछाल दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)