सरकार ने रबी फसलों पर बढ़ाया न्यूनतम समर्थन मूल्य

केंद्र सरकार ने रबी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा दिया है।

सरकार ने गेहूँ पर समर्थन मूल्य 6% बढ़ा कर 1,840 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया, जबकि अन्य रबी फसलों पर 21% तक एमएसपी की बढ़ोतरी की गयी है। केंद्र सरकार के इस फैसले से किसानों को 62,635 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे उन्हें बढ़ती लागत और कम कीमत के मोर्चे पर राहत मिलेगी।
एमएसपी वह मूल्य है, जिस पर सरकार किसानों से उनकी फसल खरीदती है। इसके जरिये सरकार किसानों को फसलों की कीमतों में गिरावट से होने वाले नुकसान से बचाती है। गौरतलब है कि उच्च समर्थन मूल्य और ऋण संबंधित छूट को लेकर किसानों द्वारा दिल्ली-एनसीआर में किये गये विशाल प्रदर्शन के बाद कल सरकार ने एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया।
सरकार द्वारा जौ पर एमएसपी 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा कर 1,440 रुपये प्रति क्विंटल, चना पर 220 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा कर 4,620 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर पर 225 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा कर 4,475 रुपये प्रति क्विंटल, सफेद सरसों/सरसों पर 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा कर 4,200 रुपये प्रति क्विंटल, कुसुम पर 845 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा कर 4,945 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)