कच्चे तेल की कीमतों में हो सकती है बढ़त - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
ईरान के तेल निर्यात पर अमेरिकी प्रतिबंध की तारीख के नजदीक आते जाने के साथ ही ईरान के तेल निर्यात में लगातार हो रही कमी के कारण कीमतों को मदद मिल रही है।
कच्चे तेल की कीमतों को 5,440 रुपये पर सहारा और 5,550 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। टैंकर आँकड़ों के अनुसार अक्टूबर के पहले हफ्ते में ईरान के तेल निर्यात में गिरावट हुई है, क्योंकि 4 नवंबर से लागू होने वाले प्रतिबंध के कारण आयातक देशों ने वैकल्पिक देशों से आयात करना शुरू कर दिया है। ईरान ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में 1.1 मिलियन बैरल प्रति दिन तेल का निर्यात किया है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है और कीमतें 238-245 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिका में ठंडे मौसम के बाद हीटिंग के लिए अनुमान से अधिक माँग की संभावना से कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतें उछाल के साथ आठ महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2018)