सोयाबीन और सरसों में नरमी का रुझान - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (दिसंबर) की कीमतों के 3,340-3,380 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

देश के प्रमुख बाजारों में सोयाबीन की संयंत्र आपूर्ति की कीमतों में गिरावट हुई है। इंदौर में संयंत्र आपूर्ति की कीमतें 50 रुपये की गिरावट के साथ 3,425 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं। पूरे मध्य प्रदेश के बाजारों में सोयाबीन की कीमतें 3,300-3,500 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में हैं। इंदौर में सोयामील की कीमतें 300 रुपये की गिरावट के साथ 27,700 रुपये प्रति टन रह गयी हैं।
सरसों वायदा (दिसंबर) की कीमतों के 4,040-4,100 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है। मौजूदा रबी सीजन में सरसों की बुआई में तेजी आने के कारण सरसों की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। 23 नवंबर तक देश भर में कुल 52.93 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 51.37 लाख हेक्टेयर की तुलना में 3% अधिक है। बुआई में तेजी के साथ सरसों तेल की कमजोर माँग के कारण भी कीमतों पर दबाव पड़ रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पॉम ऑयल की कीमतों में नरमी के रुझान पर सीपीओ (दिसंबर) वायदा की कीमतों के 495-512 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतो में गिरावट और कमजोर फंडामेंटल के कारण बीएमडी में मलेशियन पॉम ऑयल की कीमतों में कल गिरावट हुई। इंडोनेशिया द्वारा पॉम ऑयल के निर्यात पर शुल्क 50 डॉलर प्रति टन से हटाकर शून्य किये जाने के फैसले से भी मलेशियन पॉम ऑयल की कीमतों पर दबाव पड़ा। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2018)