सोयाबीन में हुई खरीदारी, सरसों की माँग सुस्त - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतों के 3,330-3,370 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

पेराई मिलों, स्टॉकिस्टों और कारोबारियों की ओर से अच्छी खरीदारी के कारण कल देश के प्रमुख बाजारों में सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बेंचमार्क इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 50 रुपये की बढ़त के साथ 3,200-3,400 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में हैं। जबकि प्लांट डिलीवरी की कीमतें 3,450 रुपये 100 किलो ग्राम हो गयी हैं। लेकिन सोयामील की कीमतें 200 रुपये की गिरावट के साथ 27,300 रुपये प्रति टन हो गयी हैं।
सरसों वायदा (जनवरी) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 3,920-3,980 के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सुस्त माँग के कारण राजस्थान के प्रमुख बाजारों में सरसों की कीमतों में गिरावट हुई है। बेंचमार्क जयपुर बाजार में सरसों की कीमतें 20 रुपये की गिरावट के साथ 4,180-4,185 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं, जबकि सरसों तेल की कीमतें 3 रुपये कम होकर 820-821 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम हो गयी हैं।
सीपीओ (दिसंबर) वायदा की कीमतों के 520 रुपये तक बढ़त दर्ज करने की संभावना है। अमेरिकी सोया तेल और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद अधिक माँग के कारण बीएमडी में पॉम ऑयल की कीमतें बढ़त के साथ बंद हुईं। चीन में लूनर अवकाश से पहले पॉम ऑयल की माँग में बढ़ोतरी हो सकती है। इस बीच अमेरिकी सोया तेल के भंडार में लगातार सातवें महीने गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)