सीमित दायरे में रह सकते हैं सोयाबीन और सरसों के दाम - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतों के 3,340-3,390 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

बेंचमार्क इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 50-100 रुपये की गिरावट के साथ 3,150-3,300 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में हैं। जबकि प्लांट डिलीवरी की कीमतें 3,400 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं। लेकिन सोयामील की कीमतें 2,7300 रुपये प्रति टन पर स्थिर हैं। घरेलू बाजारों में सोयामील की माँग बेहतर हुई है, जबकि विदेशी बाजारों में बेहतर माँग हो रही है।
सरसों वायदा (जनवरी) की कीमतों के 3,985-4,005 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सुस्त माँग के कारण राजस्थान के प्रमुख बाजारों में सरसों की कीमतों में गिरावट हुई है। बेंचमार्क जयपुर बाजार में सरसों की कीमतें 10 रुपये की गिरावट के साथ 4,170-4,175 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं, जबकि सरसों तेल की कीमतें 3 रुपये कम होकर 817-818 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम हो गयी हैं। सरसों केक की कीमतें 5 रुपये की गिरावट के साथ 1,885-1,890 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुझान के कारण सीपीओ (दिसंबर) वायदा की कीमतों के 525 रुपये तक बढ़त दर्ज करने की संभावना है। अमेरिकी सोया तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही अधिक माँग और कम उत्पादन के कारण बीएमडी में पॉम ऑयल की कीमतें बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुई हैं और मार्च डिलीवरी की कीमतें 43 रिंगिट (724.84 रुपये) की बढ़त के साथ 2,198 रिंगिट (37,051.09 रुपये) हो गयी है। चीन में लूनर अवकाश से पहले पॉम ऑयल की माँग में बढ़ोतरी हो सकती है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2018)