सरसों के लिए अड़चन, सीपीओ में भी थमी रह सकती है बढ़त - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतों के 3,330-3,365 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

सीमित खरीदारी और बिकवाली के कारण देश के प्रमुख बाजारों में सोयाबीन की कीमतें स्थिर है। बेंचमार्क इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 3,150-3,300 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में हैं। जबकि प्लांट डिलीवरी की कीमतें 3,400 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं। लेकिन सोयामील की कीमतें 27,300 रुपये प्रति टन पर स्थिर हैं। घरेलू रुपये के मजबूत होने से विदेशी बाजारों में भारतीय सोयामील महँगा होने से माँग कम हो गयी हैं। रॉटरडम में भारतीय सोयामील की कीमत 420 डॉलर प्रति टन हो गयी है, जबकि अर्जेंटीना के सोयामील की कीमत 360 डॉलर प्रति टन है। बेहतर उत्पादन अनुमान के कारण कल अमेरिकी सोयाबीन वायदा की कीमतों में भी तीन हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट हुई है।
सरसों वायदा (जनवरी) की कीमतों को 4,030-4,040 रुपये के नजदीक बाधा का सामना करना पड़ सकता है। अधिक उत्पादन क्षेत्रों के बीच अधिक उत्पादन अनुमान से कीमतों पर दबाव बना रह सकता है। अक्टूबर में भारतीय सरसोंमील के आयात पर प्रतिबंध हटाये जाने के बाद भी चीन की ओर से माँग नही होने से कीमतों पर दबाव पड़ रहा है।
सीपीओ (दिसंबर) वायदा की कीमतों के 512-520 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है और कीमतों की बढ़त पर रोक लगी रह सकती है। अमेरिकी सोया तेल की कीमतों में नरमी और अधिक कीमतों पर मुनाफा वसूली के कारण बीएमडी में पॉम ऑयल की कीमतों में आठ हफ्ते के उच्च स्तर से गिरावट हुई है। पॉम ऑयल की कीमतों में 1.4% से अधिक की गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)