सरसों में तेजी का रुझान, सोयाबीन के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (जून) की कीमतों के 3,675-3,725 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

पिछले वर्ष में सोयाबीन की अधिक कीमतें मिलने के कारण किसानों द्वारा फसल वर्ष 2019 में सोयाबीन के उत्पादन क्षेत्रों में बढ़ोतरी किये जाने की संभावना है। किसान कपास और दालों के स्थान पर सोयाबीन की खेती कर सकते हैं।
सीबोट में अमेरिकी सोयाबीन वायदा (जुलाई) की कीमतें कल की 0.8% की बढ़त के बाद आज भी लगभग 0.2% की गिरावट के साथ 8.26 डॉलर प्रति बुशल के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी प्रशासन ने यह फैसला किया है कि चीन के साथ व्यापार युद्ध से हो रहे नुकसान की भरपायी के लिए किसानों को 2 डॉलर प्रति बुशल की सहायता की जायेगी। यूएसडीए के अनुसार अमेरिकी सोयाबीन की बुआई 19% क्षेत्रों में हो चुकी है, जो बाजार के अनुमान से कम है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहतर सेंटीमेंट और डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होकर 70 रुपये के नजदीक कारोबार करने के कारण सोया तेल वायदा (जून) की कीमतों के 740 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 744 रुपये पर पहुँच जाने की उम्मीद है, जबकि सीपीओ वायदा (जून) की कीमतों के 515-512 रुपये तक लुढ़कने की संभावना है। मई महीने में अधिक उत्पादन अनुमान के कारण बीएमडी में मलेशियन पॉम ऑयल की कीमतों में 2,034 रिंगिट के सहारा स्तर तक गिरावट हो सकती है और इस स्तर से नीचे टूटने पर 1,967 रिंगिट तक गिरावट हो सकती है।
सरसों वायदा (जून) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 3,910-3,940 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। तेल मिलों की ओर से खरीदारी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी में बढ़ोतरी होने के कारण कीमतों में तेजी का सेंटीमेंट रह सकता है। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)