जीरा और इलायची में तेजी की संभावना - एसएमसी

हल्दी वायदा (अगस्त) की कीमतों को 6,800 रुपये के स्तर पर अड़चन रहने की संभावना है और कीमतों की बढ़त पर रोक लगी रह सकती है।

मौजूदा बुआई सीजन के कारण मिला-जुला रुझान है। महाराष्ट्र और तेलंगाना में अच्छी बारिश हुई है, जिसके कारण बुआई की रफ्तार तेज हो गयी है। हाजिर बाजारों में अच्छी गुणवत्ता वाला उत्पाद नहीं आने के कारण माँग काफी कम है। कारोबारी केवल ग्रिडिंग यूनिटों के लिए खरीदारी कर रहे हैं।
जीरा वायदा (अगस्त) की कीमतों में तेजी का रुझान जारी रहने की संभावना है। इसलिए 17,300 रुपये के सहारा स्तर के साथ 17,600-17,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 17,400-17,380 रुपये के नजदीक निचले स्तर पर खरीदारी की जा सकती है। कम आवक के बीच स्थिर घरेलू और विदेशी माँग के कारण हाजिर कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। लेकिन हाजिर बाजारों में आवक में कमी बने रहने से कीमतों को मदद मिल सकती है। गुजरात के ऊँझा में आवक 6,000-7,000 बैग (1 बैग 3 प्रति 55 किलोग्राम) हो रही है।
इलायची वायदा (अगस्त) की कीमतों की तेजी जारी रह सकती है और कीमतों में 2,800 रुपये तक बढ़त हो सकती हैं। केरल के प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में कमजोर मॉनसून के कारण कीमतों की तेजी को मदद मिल सकती है। केरल में 890.9 मिमी की सामान्य बारिश के मुकाबले अभी तक 509.3 मिमी बारिश हुई है, जबकि सबसे बड़े इलायची उत्पादक क्षेत्र इडुक्की में अभी तक सामान्य से 56% कम बारिश हुई है।
धनिया वायदा (अगस्त) की कीमतों के 7,090-7,200 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार किये जाने की संभावना है। राजस्थान और गुजरात के प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में कम उत्पादन और अधिक निर्यात माँग के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2019)