सोयाबी में तेजी का रुझान, सरसों में बढ़त जारी रहने की संभावना - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (नवबंर) की कीमतों में 3,945-3,925 रुपये पर सहारा के साथ तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

स्टॉकिस्टों और तेल मिलों की ओर से नयी फसल की माँग में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में तेजी का सेंटीमेंट है। मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में लगातार बारिश के कारण आपूर्ति के बाधित होने की संभावना है और कीमतों को मदद मिल सकती है। पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के दक्षिण भाग में अच्छी बारिश हो रही है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में एक मिलन क्षेत्र भी बन रहा है, जहाँ उत्तर की ओर से उत्तर-पूर्वी शुष्क हवाएँ अरब सागर से आने वाली आर्द्र हवाओं के साथ मिल रही हैं, जिससे बादल बनते हैं और वर्षा की गतिविधियाँ बढ़ती हैं। बेंचमार्क इंदौर बाजार में सोयाबीन की कीमतें पिछले कुछ दिनों से 3,600-3,650 रुपये प्रति क्विंटल 100 किलोग्राम दायरे में हैं।
सीबोट में अमेरिकी सोयाबीन वायदा (नवंबर) की कीमतें 0.4% की मामूली बढ़त के साथ 9.34 डॉलर प्रति बुशल के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। चीन ने व्यापार करार पर हस्ताक्षर से पहले सितंबर में लगाये गये शुल्क को हटाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से कहा है। चीन 1 सितंबर से लगाये गये 112 अरब डॉलर के उत्पादों पर 15% शुल्क हटाने के लिए दबाव डाल रहा है।
सरसों वायदा (नवंबर) की कीमतों में बढ़त जारी रहने की संभावना है और कीमतें 4,270-4,350 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। सरसों की सबसे अधिक माँग जाड़ें के दिनों में होती है।
सीपीओ वायदा (नवंबर) की कीमतों को 603 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है, जबकि रिफाइंड सोया तेल वायदा (नवंबर) की कीमतों के 780 रुपये के स्तर से ऊपर रहने की संभावना है। सोयाबीन की कीमतों में कुल मिलाकर तेजी का रुझान और मलेशियन पॉम ऑयल में बेहतर सेंटीमेंट के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। बायोडीजल खपत में बढ़ोतरी के कारण मलेशियन पॉम ऑयल की कीमतें 20 महीने के उच्च स्तर पर कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2019)