चने में हो सकती है मुनाफा वसूली, कॉटन में गिरावट के संकेत - एसएमसी

कॉटन वायदा (जून) की कीमतों में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट हो सकती है और कीमतें 15,700-15,500 रुपये के स्तर तक लुढ़क सकती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार से नरमी के संकेत और इस मौसम में किसानों के श्रम प्रधान फसलों की तुलना में इस फाइबर फसल की खेती करने के आकर्षण के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है। पंजाब में इस साल रिकॉर्ड 5.01 लाख हेक्टेयर में कपास की खेती की गयी है जो 2011-12 की खरीफ या गर्मी की फसल के मौसम के बाद सबसे अधिक है। गुजरात में, कपास का रकबा 6,05,690 हेक्टेयर बताया गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 1,60,914 हेक्टेयर था। वर्तमान परिदृश्य में, कपास की घरेलू कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों की विपरीत दिशा में हैं और अमेरिकी निर्यात बिक्री के बेहतर आँकड़ों के कारोबारियों को जोरदार माँग का आश्चासन मिलने के कारण आईसीई में कॉटन वायदा (दिसंबर) की कीमतें हफ्ता-दर-हफ्ता बढ़त दर्ज कर रही है।
चना वायदा (जुलाई) की कीमतों में सीमित दायरे से बाहर निकलने की संभावना है और 4,300-4,350 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में एक सरकारी योजना के तहत किये जा रहे अधिक खरीद के कारण सेंटीमेंट में तेजी का रुझान है।
ग्वारगम वायदा (जुलाई) की कीमतों को लगातार चौथे सप्ताह 5,700 रुपये के करीब रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है और कीमतों में 5,300 रुपये तक गिरावट हो सकती है। निर्यात माँग में कमी है क्योंकि प्रमुख तेल उत्पादकों के लिए अपतटीय ड्रिलिंग रिग संचालित करने वाली कंपनियों को ऊर्जा की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट के बीच चार
साल में दूसरी बार दिवालिया होने के संकट का सामना करना पड़ रहा है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने में, कार्यस्थल पर अस्थायी रिगों की संख्या 1986 के बाद से सबसे कम होने की उम्मीद है क्योंकि तेल कंपनियां करार को रद्द कर देती हैं या टाल देती हैं। (शेयर मंथन, 29 जून 2020)