सोया तेल में नरमी, सोयाबीन में सीमित दायरे में रहने के संकेत - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (अगस्त) की कीमतों को 3,750 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है जबकि कीमतों की बढ़त पर 3,780 रुपये के नजदीक रोक लग सकती है।

वर्तमान परिदृश्य में, प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों मध्य प्रदेश में यदि मानसून अगले एक हफ्ते तक या उससे आगे ऐसे ही कमजोर बना रहता है तो किसान सोयाबीन की फसल होने वाले नुकसान को देख रहे हैं। नतीजा यह हो रहा है कि खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं और फसल को नुकसान पहुँचाना शुरु कर दिया है। कई क्षेत्रों में सोयाबीन के पौधे पीले पड़ने लगे हैं और पौधें की वृद्धि प्रभावित हुई है। अमेरिकी सोयाबीन वायदा की कीमतों में आज 0.5% से अधिक गिरावट देखी जा रही है क्योंकि अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने कहा कि फसल की स्थिति बाजार के अनुमानों से बेहतर है जिससे कीमतें छह दिन के निचले स्तर पर पहुँच गयी। सीबोट में सोयाबीन का सबसे सक्रिय वायदा 0.8% की गिरावट के साथ 8.92 डॉलर पर कारोबार कर रहा है जो 22 जुलाई के बाद से सबसे कम है। अमेरिकी कृषि विभाग ने मेक्सिको को बिक्री के साथ-साथ चीन को अधिक सोयाबीन निर्यात बिक्री की पुष्टि की। यह लगातार 10 वीं दिन था कि यूएसडीए ने चीन या अन्य देशों को सोयाबीन की बिक्री की घोषणा की।
सरसों वायदा (अगस्त) की कीमतों के 4,770-4,830 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। पेराई के लिए स्थिर माँग और इस सर्दी में उपजने वाली तिलहनों की कम उपलब्धता के कारण कीमतों को मदद मिल रही है।
सोया तेल (अगस्त) की कीमतें 845-840 रुपये तक गिरावट दर्ज कर सकती है जबकि सीपीओ (अगस्त) की कीमतें 710-725 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। मलेशिया में पॉम ऑयल के अधिक उत्पादन अनुमान के बाद मुनाफा वसूली के कारण कल मलेशियन पॉम ऑयल की कीमतों में 4% से अधिक की गिरावट हुई है। बीएमडी में पॅाम ऑयल अक्टूबर वायदा की कीमतें गिरावट के साथ 2671 रिंगिट पर बंद हुई है। डेलियान में सोया तेल की कीमतों में 1.2% की गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2020)