सीमित दायरे में रह सकती है सोया तेल की कीमतें, सरसों में नरमी का रुझान - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 3,750-3,850 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश में मंडियों में नयी सोयाबीन की आवक शुरू हो गयी है और 3,200-3,750 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रही है। नीमच मंडी में, सोयाबीन (सर्वोत्तम गुणवत्ता) 3,650-3,750 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन (मध्यम) 3,500-3,620 रुपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन (औसत) 2,860- 3,240 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रही है। बुधवार को इंदौर, देवास, उज्जैन, जौरा और नीमच की मंडियों में 18-20% नमी वाले 5,000 बैग सोयाबीन की आवक हुई जबकि पुराने सोयाबीन की आवक 80,000-90,000 बैग होने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में नयी फसलों की कटाई के साथ मंडियों में आने वाले दिनों में आवक में तेजी आने की उम्मीद है। चीन से निर्यात की माँग जारी रहने और अमेरिकी मिडवेस्ट के कुछ हिस्सों में फसल-नुकसान को लेकर आशंका के कारण सीबीओटी पर, शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेंड सोयाबीन वायदा की कीमतों में कल बढ़ोतरी हुई।
हाजिर बाजारों में नरमी के रुझान के कारण सरसों वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में 5,275-5,250 रुपये तक गिरावट जारी रह सकती है। राजस्थान और अन्य उत्पादक राज्यों के हाजिर बाजारों में सरसों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी। जयपुर में सरसों की कीमतें 15 रुपये की गिरावट के साथ 5,480-5,485 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी है।
सोया तेल (अक्टूबर) की कीमतें 875-885 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती हैं। सीपीओ वायदा (सितंबर) की कीमतों के 761-768 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। कमजोर वैश्विक संकेतों और कम माँग के कारण इंदौर और मध्य प्रदेश की अन्य मंडियों में सोया तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। यहाँ सोया रिफाइंड कम होकर 875-878 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जबकि सोया साल्वेंट 825-830 रुपये पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, खाद्य तेल की कीमतें इस खबर पर स्थिर हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा पॉम ऑयल उत्पादक, इंडोनेशिया अपने महत्वाकांक्षी बायोडीजल कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए अधिक संग्रह की अनुमति देने के लिए अपने पॉम ऑयल निर्यात लेवी नियमों को संशोधित करने की योजना बना रहा है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2020)