सरसों और सोयाबीन के सीमित दायरे में रहने के संकेत - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 3,850-3,900 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश में मंडियों में नयी सोयाबीन की आवक शुरु हो गयी है। मध्य प्रदेश में सोयाबीन की कुल आवक 80,000 बैग हुई है जिसमें 15,000 बैग नयी सोयाबीन भी शामिल है। सोयाबीन (पुराना) 3,525-3,700 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रहा है जबकि नये सोयाबीन की कीमतों 3,000-3,500 रुपये प्रति क्विंटल रही। सोयाबीन की प्लांट डिलीवरी 3,700 रुपये, 3,800 रुपये प्रति क्विंटल पर रही। मध्य प्रदेश में नयी फसलों की कटाई के साथ, आने वाले दिनों में मंडियों में नयी सोयाबीन की आवक बढ़ने की उम्मीद है। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड सोयाबीन वायदा की कीमतें गिरावट के साथ बंद हुई क्योंकि व्यापारियों ने बेंचमार्क नवंबर कॉन्टैंक्ट में 12-सत्रा की बढ़ोतरी के बाद मुनाफा वसूली की जबकि विश्लेषकों ने चीन को अमेरिकी सोया निर्यात बिक्री बढ़ाने का श्रेय दिया था। कारोबारियों को उम्मीद है कि अमेरिकी कृषि विभाग की मासिक आपूर्ति प्रति माँग रिपोर्ट में 2020-2021 में अमेरिकी सोयाबीन उत्पादन और अंतिम स्टॉक के कम होने की आशंका है।
सरसों वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में 532-5,380 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। राजस्थान के जयपुर सहित और अन्य हाजिर बाजारों में सरसों की कीमतों में 10 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी।
सोया तेल (अक्टूबर) की कीमतें 882-892 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती हैं। सीपीओ वायदा (सितंबर) की कीमतों के 761-768 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। बढ़ते उत्पादन और 1-10 सितंबर के दौरान अनुमान से कम निर्यात के कारण मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतों में कल लगातार दूसरे दिन गिरावट हुई, लेकिन अगस्त के भंडार में मामूली वृद्धि के कारण गिरावट सीमित रही।
मलेशियाई पॉम ऑयल बोर्ड (एमपीओबी) के आँकड़ों के अनुसार, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक में पॉम तेल का भंडार पिछले महीने से 0.06% बढ़ी है, जो अप्रैल के बाद से पहली मासिक बढ़त है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2020)