सोया तेल में बाधा, सरसों को 920-915 रुपये रह सकता है गिरावट - एसएमसी

अंतरराष्ट्रीय बाजार से नरमी के संकेतों पर सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतें नरमी के रुझान के साथ 3,935-3,900 के दायरे में कारोबार कर सकती है।

कारोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण कई देशों में फिर से लॉकडाउन की आशंका से सीबोट पर, अमेरिकी सोयाबीन की कीमतों में भारी गिरावट हुई है। कल सीबोट में सोयाबीन वायदा की कीमतों में 1.8% की गिरावट हुई है जो 1 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। व्यापारियों ने अमेरिकी कृषि विभाग की घोषणा को खारिज कर दिया कि निजी निर्यातकों ने चीन को 132,000 टन सोयाबीन की बिक्री की है। अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने अमेरिकी वस्तुओं के निर्यात की संभावनाओं को कम कर दिया।
सरसों वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 5,380-5,480 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है। खबरों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने सोमवार को मार्केटिंग सीजन 2021-22 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दी। सरसों के लिए एमएसपी 225 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 4,650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
सोया तेल (अक्टूबर) की कीमतों में 920-915 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है जबकि सीपीओ (सितंबर) की कीमतों में भी 785-780 रुपये तक गिरावट हो सकती है। मलेशियाई पॉम तेल वायदा ने चार दिनों की तेजी के बाद सोमवार को राहत की साँस ली, और डालियान एक्सचेंज में तेजी के बावजूद मुनाफा वसूली के कारण 2% से अधिक की गिरावट हुई। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी का बेंचमार्क पाम ऑयल कॉन्टैक्ट 72 रिंगिट या 2.34% कम होकर 3,008 रिंगिट प्रति टन हो गया। सीबोट में सोया तेल वायदा 2% से अधिक गिर गया। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2020)