आरएम सीड में सुस्ती, सोयाबीन के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (फरवरी) की कीमतें 4,610-4,700 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती है।

इसका कारण यह है कि बर्ड फ्लू के प्रकोप के कारण पोल्ट्री उद्योग की ओर से सोयाबीन की माँग कम हो सकती है। 11 जनवरी 2021 तक, देश के 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हो चुकी है। आईसीएआर और निजामाबाद ने राजस्थान के टोंक, करौली, भीलवाड़ा जिलों में, गुजरात के वलसाड, वडोदरा और सूरत जिले कौवे और प्रवासी प्रति जंगली पक्षियों की मृत्यु की पुष्टि की है। दिल्ली में, कौवे और बत्तख, क्रमशः नयी दिल्ली और संजय झील क्षेत्रों में मृत बताये गये थे। इसके अतिरिक्त, परभानी जिले में एवियन इन्फ्लूएंजा का प्रकोप पोल्ट्री के बीच रहा है, जबकि एआई की पुष्टि मुंबई, ठाणे, दापोली, महाराष्ट्र में कौवे से हुई है।
सोया तेल वायदा (फरवरी) की कीमतें 1,155-1,168 रुपये के दायरे में कारोबार सकती है और सीपीओ वायदा (जनवरी) की कीमतों को 990 रुपये के पास बाधा का सामना करने की उम्मीद है। जनवरी में निर्यात में गिरावट के आँकड़ों के कारण मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतों में 2.5% की गिरावट हुई है। बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम तेल कॉन्टैंक्ट की कीमतें 95 रिंगिट की गिरावट के साथ 3,702 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुआ। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोया तेल की कीमते 0.5% से अधिक लुढ़क गयी जबकि डालियान पर सोया तेल और पॉम तेल की कीमतों में 1.7% की गिरावट हुई।
आरएम सीड वायदा (फरवरी) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 5,700-5,850 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। राजस्थान और अन्य उत्पादक राज्यों के हाजिर बाजार में सरसों की कीमतों में कल गिरावट हुई है। जयपुर में सरसों की कीमतों में 125 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई जबकि सरसों का तेल और तेल केक भी लुढ़क गया। देश भर में सरसों की आवक बढ़कर 75,000 बैग तक पहुँच गयी। व्यापार स्रोतों के अनुसार, खरीदार उच्च कीमतों पर नयी खरीद के लिए अनिच्छुक है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2021)