ग्वारसीड में मजबूती, कॉटन में तेजी का रुझान - एसएमसी

कॉटन वायदा (जनवरी) की कीमतों में तेजी का सेंटीमेंट है और कीमतें 20,900-21,200 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

इसका पहला कारण यह है कि भारतीय कपास निगम ने बेस प्राइस में 300 रुपये प्रति कैंडी के हिसाब से बढ़ोतरी की है। दूसरी बात यह है कि अमेरिकी कॉटन आउटलुक 2020-21 के अनुसार अधिक निर्यात, कम उत्पादन और इस महीने के अंत में अंतिम स्टॉक के कम होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का सेंटीमेंट है। अमेरिकी कपास का निर्यात 2,50,000 बेल हुआ है क्योंकि विश्व स्तर पर अधिक माँग के कारण निर्यात बढ़ा है। कम उत्पादन और अधिक माँग के कारण 2020-21 में अमेरिकी अंतिम स्टॉक पिछले महीने के सापेक्ष 1.1 मिलियन बेल कम है। ट्रेंड पब्लिकेशन द्वारा किये गये अमेरिकी उत्पादकों के एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार अमेरिकी फसल अगले फसल वर्ष में लगभग 5% कम हो सकती है।
ग्वारसीड वायदा (फरवरी) की कीमतों के 3,880-3,950 रुपये के दायरे में मजबूती दर्ज करने की उम्मीद है, जबकि ग्वारगम वायदा (फरवरी) की कीमतें 6,050-,6130 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। ग्वारसीड की आवक के पिछले दिनों की तुलना में कम रहने के आसार हैं। जोधपुर में मिलों ने ग्वारसीड की खरीदारी बढ़ा दी है क्योंकि उन्हें ग्वारगम स्पिलिट की बेहतर माँग की उम्मीद है। बेहतर माँग के कारण ग्वारगम कोरमा और चूरी की कीमतों में भी हाल के दिनों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अन्य पशु आहार से प्रतिस्पर्ध का भी सामना करना पड़ रहा है।
चना वायदा (मार्च) की कीमतों को 4,475-4,490 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों के मौसम में सुधार से दबाव और सीमित माँग के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है। मौजूदा रबी मौसम में उत्पादन क्षेत्र में बढ़ोतरी हो रही है और दूसरी ओर नेफेड सक्रिय रूप से चना स्टॉक को बेचने की कोशिश कर रहा है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2021)