सोया तेल में मजबूती, सोयाबीन की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (फरवरी की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 4,750-4,850 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती है।

यूएसडीए की रिपोर्ट के अनुसार इस महीने में 2020-21 के अमेरिकी सोयाबीन का निर्यात अधिक और अंतिम स्टॉक कम रहने का अनुमान है। सोयाबीन का निर्यात 2.25 बिलियन बुशल में अनुमानित है, जो पिछले महीने से 20 मिलियन बुशल अधिक है, जो बाजार वर्ष में जनवरी तक रिकॉर्ड निर्यात और फसल कटाई में देरी के परिणामस्वरूप ब्राजील से धीमी निर्यात के शुरुआत को दर्शाता है है। पेराई अपरिवर्तित रहने के कारण सोयाबीन का अंतिम स्टॉक 20 मिलियन बुशल कम होकर 120 मिलियन बुशल रह गया है। इस तरह सोयाबीन का स्टॉक 2019-20 की तुलना में 77 फीसदी कम होगा और 2013-14 के बाद यह सबसे कम होगा।

सोया तेल वायदा (फरवरी) की कीमतों के 1,125-1,135 रुपये के दायरे में मजबूत होने की उम्मीद है। कच्चे पॉम तेल पर प्रभावी आयात शुल्क में वृद्धि के बाद अधिकांश कारोबारियों को सॉफ्ट तेल और सूरजमुखी तेल जैसे नरम तेलों की माँग में बदलाव होने की उम्मीद की है। सॉफ्ट तेल की प्रमुख माँग घरेलू क्षेत्रा से आएगी क्योंकि पॉम तेल और सोया तेल के बीच अंतर काफी कम रह गया है। आयातित कच्चे पॉम तेल की कीमत बाजारों में 983 रुपये प्रति 10 किलोग्राम है, जबकि सोया तेल की कीमतें 1,120 रुपये प्रति 10 किलोग्राम के आसपास हैं। सीपीओ वायदा (फरवरी) की कीमतें 1,000-1,015 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडी) की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर आपूर्ति में कमी के अनुमान के बाद प्रतिद्वंद्वी तेलों में तेजी के कारण हैं। मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतें कल 4.6% की उछाल के साथ करीब एक महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी।

आरएम सीड वायदा (फरवरी) की कीमतें 5,850-5,950 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। राजस्थान और अन्य राज्यों में सरसों और तेल की कीमतों में कल मामूली बढ़त दर्ज की गयी है। लेकिन सरसों तेल केक की कीमतों में गिरावट हुई। नयी सरसों की अधिक आवक में वृद्धि हुई है। लेकिन पिछले सीजन की तुलना में आवक कम हो रही है। पूरे देश में सरसों की आवक 1,50,000 बैग से बढ़कर 1,65,000 बैग हो गयी। नयी सरसों की आवक 1,25,000 बैग से बढ़कर 1,45,000 बैग हो गयी। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2021)