सोयाबीन और सोया तेल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान पर सोयाबीन वायदा (फरवरी) की कीमतें नरमी के रुझान के साथ 4,680-4,780 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार कर सकती है।

2021 में कई वर्षों के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद निवेश फंडों द्वारा मुनाफा वसूली के कारण कल अमेरिकी सोयाबीन वायदा की कीमतों में 2% से अधिक की गिरावट हुई है। सोयाबीन की कीमतें 10-दिन, 20-दिन और 30-दिनों के मूविंग औसत तकनीकी सहारा से नीचे आ गयी हैं।

सोया तेल वायदा (फरवरी) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 1,095-1,115 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। सीपीओ वायदा (फरवरी) की कीमतें नरमी के रुझान के साथ 985-1,005 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। मलेशियाई पॉम ऑयल बोर्ड के अनुसार मलेशिया के पॉम ऑयल का भंडार जनवरी में अनुमान से अधिक बढ़ गया है, क्योंकि निर्यात लगभग 14 वर्ष के निचले स्तर पर आ गया, जबकि उत्पादन में गिरावट जारी रही। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक में भंडार पिछले महीने 4.68% बढ़कर 1.32 मिलियन टन हो गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोया तेल की कीमतों में 2% से अधिक गिरावट हुई।

आरएम सीड वायदा (फरवरी) की कीमतें 6,050-6,150 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। राजस्थान और अन्य राज्यों में सरसों और तेल की कीमतों में कल मामूली बढ़त दर्ज की गयी है। लेकिन सरसों तेल केक की कीमतों में गिरावट हुई। पूरे देश में सरसों की आवक 1,65,000 बैग से बढ़कर 1,75,000 बैग हो गयी। नयी सरसों की आवक 1,45,000 बैग से बढ़कर 1,60,000 बैग हो गयी। बाजार सूत्रों के अनुसार, उत्पादक राज्यों की अधिकांश मंडियों में सरसों की आवक बढ़ी है लेकिन मिलों और स्टॉकिस्टों की ओर से बेहतर खरीदारी के कारण सरसों की कीमतों को मदद मिली है। (शेयर मंथन,11 फरवरी 2021)