सरसों में गिरावट, सोया तेल को 1,175-1,180 रुपये के स्तर पर पहुँचने की उम्मीद - एसएमसी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुझान पर सोयाबीन वायदा (मार्च) की कीमतों में 5,020 रुपये पर सहारा रहने की संभावना है।

सोया तेल वायदा (मार्च) की कीमतों के 1,175-1,180 रुपये के स्तर पर पहुँचने की उम्मीद है। इसी तरह एमसीएक्स पर सीपीओ (मार्च) वायदा की कीमतें 1,060-1,070 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। यूएसडीए की साप्ताहिक निर्यात बिक्री के आँकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह में यूएस सोयाबीन की 3,34,000 मीटिंक टन की शुद्ध बिक्री हुई है। सोयाबीन केक और सोयामील की 1,87,400 मीटिंक टन की शुद्ध बिक्री हुई है जो पिछले सप्ताह से 17 प्रतिशत अधिक है। सबसे महत्वपूर्ण बात, सोयाबीन तेल की 5,500 मीटिंक टन की शुद्ध बिक्री हुई है जो पिछले सप्ताह से 25 प्रतिशत और पिछले 4 सप्ताह के औसत से 16 प्रतिशत अधिक है। सोया तेल की कीमतों में तेजी के कारण मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतों में कल बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। लेकिन फरवरी के अंत में पॉम ऑयल भंडार में बढ़ोतरी के कारण बढ़त पर रोक लगी रही। बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पॉम ऑयल कॉन्टैक्ट की कीमतें 47 रिंगिट या 1.28% की बढ़त के साथ 3,725 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुई है। मलेशियाई पॉम ऑयल बोर्ड फरवरी माह के आपूर्ति और माँग के आधिकारिक आँकड़ों को 10 फरवरी को जारी करेगा। डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल कॉन्टैंक्ट 2.3% बढ़ा है जबकि इसका पॉम तेल कॉन्टैंक्ट 1.6% बढ़ गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेंड पर सोया तेल की कीमतें 3.82% बढ़ी है।
आरएम सीड वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 5,300 रुपये तक लुढ़कने की संभावना है। राजस्थान सहित कई उत्पादक राज्यों में हाजिर सरसों के भाव में गिरावट हुई है। भारी आवक और धीमी माँग के कारण कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई है। जयपुर मंडी में सरसों की कीमतें 45 रुपये की गिरावट के साथ 5,455-5,460 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी है। सरसों का तेल और सरसोंकेक की कीमतों में भी गिरावट हुई है। पूरे देश में सरसों की आवक बढ़कर 7 लाख बैग हो गयी। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2021)