सोयाबीन और सोया तेल की कीमतों में बढ़त की उम्मीद - एसएमसी

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले बेहतर संकेतों के कारण सोयाबीन वायदा (जून) की कीमतों में 6,970-7,000 रुपये तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

अमेरिकी मिडवेस्ट के कुछ हिस्सों में गर्म और शुष्क मौसम के कारण फसल के शुरुआती विकास चरणों के दौरान दबाव पड़ने की आशंका से शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेंड में सोयाबीन वायदा मंगलवार को 1.2% बढ़ गया। कच्चे तेल के बाजार में मजबूती से भी कीमतों को मदद मिली क्योंकि गर्मियों के डांइविंग सीजन के दौरान जैव ईंधन की माँग में वृद्धि देखी गयी है। सोयामील वायदा की कीमतें भी तीन सत्रों की गिरावट के बाद बढ़त के साथ बंद हुई। बेंचमार्क सीबीओटी जुलाई सोयाबीन वायदा कॉन्टैंट अपने 30-दिवसीय औसत से ऊपर चला गया। यह 19 मई के बाद पहली बार अपने 20-दिवसीय मूविंग एवरेज से भी अधिक हो गया है।
आरएम सीड वायदा (जून) की कीमतों में 7,100-7,150 रुपये तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। देश भर के प्रमुख बाजारों में आवक बढ़कर 3,50,000 बोरी हो गयी है। बेंचमार्क बाजार जयपुर में तिलहन की कीमतें सोमवार को 25 रुपये की बढ़त के साथ 7,250-7,275 रुपये प्रति 100 किलोग्राम हो गयी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले बेहतर संकेतों के कारण सोया तेल वायदा (जून) की कीमतों में 1,410-1,420 रुपये तक बढ़त देखी जा सकती है, जबकि सीपीओ वायदा (जून) की कीमतों के 1,155-1,160 रुपये के स्तर तक बढ़ने की संभावना है। अमेरिकी सोया तेल वायदा 2.4% बढ़ा है घरेलू स्तर पर, बंदरगाहों पर, मई डिलीवरी पॉम तेल पिछले सत्र में 1,1,60 डॉलर प्रति टन के मुकाबले 1,1,50 डॉलर प्रति टन पर रही है लेकिन कांडला बंदरगाह पर सोया तेल मई डिलीवरी के लिए 1,390 डॉलर प्रति टन के मुकाबले 1,389 डॉलर प्रति टन पर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2021)