सोया तेल में बढ़त, आरएम सीड की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट

सोयाबीन वायदा (अगस्त) की कीमतों में पिछले हफ्ते 4 ऊपर सर्किट और 1 लोअर सर्किट देखने को मिला, जो इस काउंटर को बहुत जोखिम भरा बना देता है।

फिर भी कीमतों के 9,000 रुपये के स्तर से ऊपर रहने की उम्मीद है जब तक कि सरकार कीमतों को काबू में करने के लिए सोयामील या सोयाबीन का आयात करने का फैसला नहीं करती है। बुधवार को कीमतें 9,750 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी हैं। कीमतों में अस्थिरता को कम करने के लिए, एक्सचेंज ने लीन पीरियड मार्जिन को 4% से बढ़ाकर 7% कर दिया है। पिछले सप्ताह तक किसानों ने 102 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई की है, जो एक साल पहले की तुलना में 9% कम है। अमेरिकी सोयाबीन की माँग में बढ़ोतरी हो रहा है क्योंकि सोयाबीन और सोयामील निर्यात में पिछले सप्ताह की तुलना में क्रमशः 49%-66% की वृद्धि हुई है कुल मिलाकर अमेरिका में सोयाबीन की फसल की स्थिति अच्छी है।
आरएम सीड वायदा (अगस्त) की कीमतों में तेजी का रुझान है, लेकिन 7,790 रुपये के उच्च स्तर पर मनुाफा वसूली देखी गयी है। आने वाले हफ्तों में कीमतें तेजी के रुझान के साथ 8,000 रुपये के स्तर तक बढत़ दर्ज कर सकती है। राजस्थान के जयपुर के बेंचमार्क बाजार में सरसों की कीमतें धीरे-धीरे बढ़ रही है क्योंकि व्यापारियों और मिल मालिकों को सीजन के अतं में सरसों कमी की उम्मीद है क्योंकि बाजार की रिपार्टे के मुताबिक, 86 लाख टन की उपलब्धता में से सिर्फ 41.50 लाख टन सरसों ही शेष 8 महीने के लिए बचा है। अमेरिकी तिलहन की अच्छी नियार्त माँग और मलेशिया में सस्ता उत्पादन की उम्मीद के कारण खाद्य तले की कीमतों में पिछले सप्ताह तेजी दर्ज की गयी। कच्चे तले की कीमतों में तेजी से वनस्पति तेल की कीमतों को मदद मिली क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी पॉम तेल बायाडीजल के लिए एक आकषर्क फीडस्टॉक बन जाता है। इंडोनेशिया का आदेश है कि कम से कम 30 प्रतिशत पॉम तेल को डीजल में मिलाया जाये। अमेरिका में मौसम की संभावना में सुधार हुआ है लेकिन फसल रेटिंग में सुधार नहीं हुआ है।
इसलिए, सोया तेल वायदा (अगस्त) की कीमतों के 1,500-1,520 रुपये तक बढ़त दर्ज करने की उम्मीद है, जबकि सीपीओ वायदा (अगस्त) की कीमतों के 1,115 रुपये के करीब सहारा के साथ 1,300 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2021)