अरंडी बीज की कीमतों में 5,500-6,120 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट

अरंडी बीज वायदा (जनवरी) की कीमतें लगातार चौथे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुई और अब कीमतों के 5,500-6,120 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है।

कीमतों में बढ़ोतरी के कारण पिछले तीन महीनों के दौरान अरंडी के तेल का निर्यात कम हुआ है। सितंबर-नवंबर के दौरान निर्यात पिछले साल के 1.65 लाख टन की तुलना में 16% घटकर 1.39 लाख टन रह गया। कृषि मंत्रालय के अग्रिम अनुमानों के अनुसार कम रकबा होने के कारण अरंडी का उत्पादन पिछले तीन वर्षों में सबसे कम 15.98 लाख टन होने का अनुमान है। अरंडी का उत्पादन पिछले तीन वर्षों में सबसे कम होने के अनुमान के कारण कीमतें वर्ष-दर-वर्ष 34% अधिक हैं।

सितंबर-नवंबर के दौरान निर्यात पिछले साल के 1.65 लाख टन की तुलना में 16% घटकर 1.39 लाख टन रह गया। इसी तरह (अगस्त-नवंबर) के दौरान अरंडीमील के निर्यात में 32% की गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2021)