सोयाबीन (Soybean) में कमजोरी, जीरा (Jeera) में उतार-चढ़ाव: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में गिरावट आ सकती है।

गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2026 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2011 और उसके बाद 1990 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2036-2042 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत गिरावट के साथ होगी, हालाँकि बाद इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 544.90 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 542 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 540 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 548-552 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil)  की शुरुआत गिरावट के साथ होगी, हालाँकि बाद इसमें बढ़त आ सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 487.75 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 486 पर समर्थन मिलेगा और फिर 483 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 491 और 494 पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13449 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13320 और उसके बाद 13270 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर 13520-13588 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 19100 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 18880 पर समर्थन मिलेगा और फिर 18760 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 19240 और 19380 पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि इसमें आज मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 2194 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2177 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2162 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2208-2216 पर बाधा है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2010)