सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 31290 रुपये के आसपास बेच कर  31070 और 30950 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 31355 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 60050 रुपये के आसपास बेच कर 59500 और 59000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 60500 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 437.50 रुपये के आसपास बेच कर 431 और 427 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 440.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 101.25 रुपये के आसपास बेच कर 99 रुपये और फिर 98 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 102 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 106 रुपये के आसपास बेच कर 104 और 103 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 107.30 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2012)