सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30750 रुपये के आसपास खरीद कर 31050 और 31200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30560 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 58000 रुपये के आसपास खरीद कर 59300 और 60000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 57400 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 419.5 रुपये के आसपास खरीद कर 426 और 431 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 415 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 100.7 रुपये के आसपास खरीद कर 102.5 रुपये और फिर 104.2 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 99.25 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 103.5 रुपये के आसपास खरीद कर 105.75 और 107 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 102.2 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2012)