सोना (Gold), ताँबा (Copper) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 31215 रुपये के आसपास खरीद कर 31450 और 31600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 31050 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 58850 रुपये के आसपास खरीद कर 60200 और 60600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 58350 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 413 रुपये के आसपास खरीद कर 419.5 और 423 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 410 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 101.50 रुपये के आसपास खरीद कर 103.2 रुपये और फिर 104.5 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 100.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में आज बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 105.30 रुपये के आसपास बेच कर 103.20 और 102.30 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 106.20 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2012)