सोना (Gold), ताँबा (Copper) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 31400 रुपये के आसपास खरीद कर 31650 और 31800 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 31200 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में आज खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 59800 रुपये के आसपास खरीद कर 60850 और 61500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 594300 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में भी खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 415 रुपये के आसपास खरीद कर 423 और 427 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 412 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 102.50 रुपये के आसपास खरीद कर 105 रुपये और फिर 106 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 101.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 103.20 रुपये के आसपास खरीद कर 105.30 और 106.20 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 102.30 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2012)