सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 31820 रुपये के आसपास बेच कर 31680 और 31620 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 31870 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 61950 रुपये के आसपास बेच कर 61200 और 60900 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 62350 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 427.50 रुपये के आसपास बेच कर 423 और 419 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 430 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 105.50 रुपये के आसपास बेच कर 103.50 रुपये और फिर 102 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 106.60 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 108.90 रुपये के आसपास बेच कर 106 और 104.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 109.60 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2012)