सोना (Gold) बेचें, जस्ता (Zinc) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 31880 रुपये के आसपास बेच कर 31600 और 31500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 32000 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 63200 रुपये के आसपास बेच कर 61950 और 61300 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 63750 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 435 रुपये के आसपास बेच कर 428 और 425 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 440 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 108.10 रुपये के आसपास खरीद कर 110.40 रुपये और फिर 11.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 107.20 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 109.50 रुपये के आसपास खरीद कर 112 और 113 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 108.70 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2012)