सोना (Gold) बेचें, ताँबा (Copper) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 31290 रुपये के आसपास बेच कर 31050 और 30930 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 31410 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 61940 रुपये के आसपास बेच कर 61000 और 60500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 62400 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 444.50 रुपये के आसपास खरीद कर 450 और 453 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 442 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 112.10  रुपये के आसपास खरीद कर 113.80 रुपये और फिर 114.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 111.30 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 114.20  रुपये के आसपास खरीद कर 116  और 116.90  रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 113.15 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2012)