सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30720 रुपये के आसपास बेच कर 30390 और 30250 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30890 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 57900 रुपये के आसपास बेच कर 57240 और 56800 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 60480 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 439.80 रुपये के आसपास बेच कर 432.20 और 429 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 442.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 113.10 रुपये के आसपास बेच कर 111.50 रुपये और फिर 110.90 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 114 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 113 रुपये के आसपास बेच कर 111.10 और 110.15 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 114 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2012)