सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30320 रुपये के आसपास बेच कर 30000 और 29833 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30440 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 56750 रुपये के आसपास बेच कर 55500 और 55000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 57450 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 444.50 रुपये के आसपास खरीद कर 451 और 454.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 442 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 116.60 रुपये के आसपास खरीद कर 119 रुपये और फिर 120.20 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 115.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 114.90 रुपये के आसपास खरीद कर 116.45 और 117.40 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 113.60 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2013)