सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29550 रुपये के आसपास बेच कर 29250 और 29130 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29700 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 55100 रुपये के आसपास बेच कर 54225 और 53800 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 55500 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 429.80 रुपये के आसपास बेच कर 425 और 423 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 431.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 108.70 रुपये के आसपास बेच कर 106.80 रुपये और फिर 105.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 109.60 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 107.30 रुपये के आसपास बेच कर 105.50 और 104.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 108.60 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2013)