सोना (Gold), ताँबा (Copper) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29700 रुपये के आसपास बेच कर 29480 और 29340 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29850 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 54500 रुपये के आसपास बेच कर 53900 और 53550 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 55000 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 420 रुपये के आसपास बेच कर 415 और 412 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 423 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 105 रुपये के आसपास बेच कर 103.50 रुपये और फिर 102.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 106 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 104.50 रुपये के आसपास बेच कर 102.80 और 101.70 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 105.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2013)