सोना (Gold), ताँबा (Copper) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30170 रुपये के आसपास बेच कर 29900 और 29790 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30300 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 53600 रुपये के आसपास बेच कर 552700 और 52400 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 54060 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 415 रुपये के आसपास बेच कर 409 और 406.5 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 418.5 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 105 रुपये के आसपास बेच कर 102.2 रुपये और फिर 101 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 106 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 105 रुपये के आसपास बेच कर 103 और 102 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 106 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2013)