सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 29400 रुपये के आसपास बेच कर 29100 और 28980 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29550 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 51250 रुपये के आसपास बेच कर 50300 और 50000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 51700 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 407.50 रुपये के आसपास बेच कर 400 और 397 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 410 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 102 रुपये के आसपास बेच कर 100.20 रुपये और फिर 99.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 103 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 102.50 रुपये के आसपास बेच कर 101 और 100 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 103.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2013)