सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 26000 रुपये के आसपास खरीद कर 26400 और 26580 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 25880 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 42900 रुपये के आसपास खरीद कर 44000 और 44550 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 42400 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 377 रुपये के आसपास खरीद कर 380 और 384 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 374 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 99.50 रुपये के आसपास खरीद कर 101.20 रुपये और फिर 102 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 98.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 99.50 रुपये के आसपास खरीद कर 102 और 102.75 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है, लेकिन अगर कीमत 98.50 रुपये से नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2013)