सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 26250 रुपये के आसपास बेच कर 26550 और 26700 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 25075 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 42300 रुपये के आसपास खरीद कर 43550 और 44200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 41800 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 374 रुपये के आसपास खरीद कर 381.50 और 386 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 371 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 101 रुपये के आसपास खरीद कर 102.70 रुपये और फिर 103.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 100 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 101 रुपये के आसपास खरीद कर 103 और 104 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 100 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2013)