सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 27350 रुपये के आसपास बेच कर 27000 और 26870 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 27485 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 45650 रुपये के आसपास बेच कर 44800 और 44300 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 45950 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 385 रुपये के आसपास खरीद कर 393 और 397 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 382 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 101.50 रुपये के आसपास खरीद कर 103.50 रुपये और फिर 104.50 रुपये का लक्ष्य रखें, लेकिन अगर कीमत 100.40 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 101.50 रुपये के आसपास खरीद कर 103.40 और 104.60 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 100.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2013)