सोना (Gold) बेचें, ताँबा (Copper) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 26300 रुपये के आसपास बेच कर 26000 और 25850 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 26460 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 43850 रुपये के आसपास बेच कर 42750 और 42250 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 44400 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 396.50 रुपये के आसपास खरीद कर 402.50 और 407 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 392.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 101 रुपये के आसपास खरीद कर 98.40 रुपये और फिर 97 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 102 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 101.10 रुपये के आसपास खरीद कर 101 और 102 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है, लेकिन अगर कीमत 99.20 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 17 मई 2013)