सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 26240 रुपये के आसपास बेच कर 25900 और 25775 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 26400 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 44000 रुपये के आसपास बेच कर 42700 और 42000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 44750 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 409 रुपये के आसपास खरीद कर 417 और 421 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 405 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 101.9 रुपये के आसपास खरीद कर 103.10 रुपये और फिर 103.80 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 101 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 102.5 रुपये के आसपास खरीद कर 103.20 और 104 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 101.7 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 22 मई 2013)