सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 26950 रुपये के आसपास खरीद कर 27400 और 27550 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 26800 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 43250 रुपये के आसपास खरीद कर 44350 और 44950 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 42500 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 416.5 रुपये के आसपास खरीद कर 421.5 और 425 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 412.5 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 108.7 रुपये के आसपास खरीद कर 110 रुपये और फिर 111 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 108 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 108 रुपये के आसपास खरीद कर 109.30 और 110.5 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 107 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 05 जून 2013)