सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 27700 रुपये के आसपास खरीद कर 28040 और 28190 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 27550 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें। 

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 43850 रुपये के आसपास खरीद कर 44950 और 45350 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 43300 रुपये का रखें।

ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 415.50 रुपये के आसपास खरीद कर 420 और 423.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 412.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 108 रुपये के आसपास खरीद कर 110 रुपये और फिर 111 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 1072 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 109.30 रुपये के आसपास खरीद कर 111 और 112 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है, लेकिन अगर कीमत 108.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 07 जून 2013)