सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 28100 रुपये के आसपास बेच कर 27840 और 27750 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28190 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 44500 रुपये के आसपास बेच कर 43300 और 42600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 45000 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 414 रुपये के आसपास बेच कर 408 और 404 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 417 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 108.90 रुपये के आसपास बेच कर 106.80 रुपये और फिर 105.90 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 109.70 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 108 रुपये के आसपास बेच कर 105.50 और 104.30 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 109 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 19 जून 2013)