सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 25920 रुपये के आसपास बेच कर 25550 और 25400 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 26200 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 41500 रुपये के आसपास बेच कर 40000 और 39100 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 42200 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 410.5 रुपये के आसपास बेच कर 404 और 401 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 414 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 111 रुपये के आसपास बेच कर 108.7 रुपये और फिर 107.6 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 111.8 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 106.2 रुपये के आसपास बेच कर 104.5 और 103.6 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 107 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2013)