सोना (Gold), ताँबा (Copper) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 26450 रुपये के आसपास बेच कर 26030 और 25780 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 26600 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 41850 रुपये के आसपास बेच कर 41000 और 40450 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 42500 रुपये का रखें।

ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 421 रुपये के आसपास खरीद कर 428 और 432 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 418 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 111 रुपये के आसपास खरीद कर 113 रुपये और फिर 114.2 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 110 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 107 रुपये के आसपास खरीद कर 109 और 110 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 106 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2013)